टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 30 जून । मुख्यमंत्री ने 135 भामाशाहो को किया सम्मानित,बीकानेर के राजेन्द्र डीडवानिया का सम्मान
29 वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह शनिवार
28 जून को आयोजित हुआ।
यह भव्य कार्यक्रम जयपुर के तक्षशिला सभागार माहेश्वरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मे आयोजित हुआ।

समारोह-2025 मे शिक्षा विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद्र बैरवा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान मे शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले दानदाताओं को सम्मानित किया । इसी क्रम मे बीकानेर के राजेन्द्र डीडवानिया को शिक्षा विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया । पुरस्कार ग्रहण करते समय बीकानेर से रमेश अग्रवाल भी उनके साथ रहे मौजूद । ये जानकारी घनश्याम लखाणी महेन्द्र अग्रवाल प्रशंसा जाहिर की।
