बीकानेर सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता मेंमें हो रहे रोमांचक मुकाबले

0
22

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 27 जून। बीकानेर सुपर लीग 2025 फुटबॉल प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि पहला मैच वेस्ट बीकानेर व मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जो 1-1 ड्रॉ रहा जिसमें गोल चंदन बोहरा और कान्हा व्यास ने किया ।
दूसरा मैच जोशी fc vs डी. पी. जोशी के मध्य खेला गया जिसमें जोशी fc ने 3-1 से मैच अपने नाम किया । जिसमें वरुण जोशी राही यादव हिमेश राजा ने गोल किया ।


तीसरा मैच मास्टर उदय क्लब बीकानेर vs उच्च संस्कार के मध्य खेला गया जो गोल रहित ड्रॉ रहा ।
चौथा और आखिरी मैच खाजूवाला ड्यूंस fc vs कृष्णा लॉजिस्टिक के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने ये गोल रहित ड्रॉ खेला गया ।।
मैच में निर्णायक भूमिका सदन बोहरा और राहुल ओझा व नारायण बिस्सा ने निभाई ।
चंदन बोहरा और वरुण नारायण जोशी ने बताया कि कल 2 मैच खेले जाएंगे जो सेमीफाइनल है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here