टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 27 जून । डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र पुरोहित के नेतृत्व में बीकानेर शहर के उद्यमी एवं समाजसेवी नंदकिशोर मोहता के घर जाकर उनका अभिनंदन किया गया । मोहता परिवार द्वारा डूंगर महाविद्यालय में 10 वर्ष पूर्व भी जल मंदिर का बनाकर लोकार्पण करवाया गया था और अभी हाल ही में उनके द्वारा पुःन जल मंदिर का जीर्णोद्धार करके एक नई वाटर कूलर मशीन महाविद्यालय को भेंट की गई ।

उनके इस उदारमना योगदान के लिए महाविद्यालय परिवार तहे दिल से शुक्रिया व्यक्त करता है। प्राचार्य राजेंद्र पुरोहित एवं डाॅ दिग्विजय सिंह द्वारा साफा पहनाया गया ,तत्पश्चात प्रोफेसर एमडी शर्मा एवं डॉ नरेंद्र शर्मा द्वारा श्री मोहता को शॉल पहनाया गया । प्राचार्य द्वारा मोहता को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेट कर आभार व्यक्त किया गया और बताया कि यह परिवार सदैव से बीकानेर की विभिन्न संस्थाओं में उदार दिल से कार्य करता है और इस कार्य में नंदकिशोर मोहता द्वारा सदैव अग्रणी भूमिका निभाई जाती है। प्रो.दिग्विजयसिंह ने भी पूर्व छात्र विकास संस्था की ओर से मोहता का आभार व्यक्त किया। डॉ. प्रकाश आचार्य ने नंदकिशोर मोहता के भामाशाह एवं सामाजिक सेवा कार्य के बारे में जानकारी दी और इस कार्य के लिए इस जल मंदिर के जीर्णोद्धार में उनके अतुल्य योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।इस अवसर पर एडवोकेट दाऊलाल पुरोहित और समाजसेवी रामेश्वर लाल चौधरी एवं महाविद्यालय के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे प्राचार्य सहित सभी ने उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना की।