धूमधाम से हुई जगन्नाथ जी की घर वापसी

0
54

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
भगवान जगन्नाथ जी की वापसी आज 5 जुलाई को बड़ी धूमधाम से हुई
बीकानेर 05 जुलाई । भगवान जगन्नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया कि रतन बिहारी पार्क मे रसिक शिरोमणि मन्दिर मे भगवान जगन्नाथ जी की पुजा आरती हुई उसके बाद रथयात्रा रवाना हुई जो के ई एम रोड़ कोटगेट होते हुए अनचा बाई हॉस्पिटल के सामने निज मन्दिर पहुंची।


घनश्याम लखाणी ने बताया रथयात्रा मे बीकानेर पुलिस प्रशासन व बीकानेर मीडिया का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा। रथयात्रा की परम्परा काफी सालो से चली आ रही है इस रथयात्रा मे हजारो की संख्या मे शरदालू भक्त जगन्नाथ जी का आशिर्वाद लेने आते है आज की
रथयात्रा मे घनश्याम लखाणी महेन्द्र अग्रवाल पियूष सिंघवी वीरेन्द्र किराडू व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here