विभिन्न मांगों के निस्तारण के लिए दिया ज्ञापन

0
53

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 03 जुलाई । ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन व एम्प्लोईज एसोसिएशन, बीकानेर यूनिट ने दी सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि0, बीकानेर के प्रबन्ध निदेशक मोहम्मद फारूक को विभिन्न मांगों के निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपा। इस मांग पत्र के माध्यम से यूनियन ने को-ऑपरेटिव बैंकों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं और लम्बे समय से लम्बित मांगों को लेकर अपनी चिन्ता व्यक्त की है। ऑफिसर्स जिला ईकाई के अध्यक्ष सत्येन्द्र विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार से ऋण माफी की एवज में देय 8 प्रतिशत ब्याज का शत-प्रतिशत भुगतान करने की मांग, 17 वें वेतन समझौता 1 जनवरी 2024 से अतिदेय है, अति शीघ्र लागू करने की मांग, स्टाफ स्ट्रेन्थ का पुनः निर्धारण करने की मांग, कार्मिकों को 16 वें वेतन समझौते के अनुसार समस्त लाभ दिये जाने की मांग की है।


एम्पलोईज जिला ईकाई के अध्यक्ष मोहम्मद आफताब ने बताया कि मांग पत्र के माध्यम से सार्वजनिक अवकाश के दिन कार्य करने वाले कर्मचारियों को विशेष अवकाश या अतिरिक्त भुगतान दिये जाने की मांग, कम्प्यूटर प्रोग्रामों के पदों में वृद्धि एवं परिविक्षाकाल में अन्य बैंकों की भांति पूर्ण वेतन एवं संबंधित लाभ दिया जाये आदि मांगे प्रमुखता से रखी गई है।
यूनियन ने स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों की मांगे पूरी तरह उचित एवं लम्बे समय से लम्बित है। यदि बैक प्रबंधन समय रहते समाधान नहीं करता है तो कर्मचारी आंदोलन के लिए मजबूर होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here