एक शाम शंकर जयकिशन व सोनिक ओमी के नाम आयोजित

0
30

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

एक शाम शंकर जयकिशन व सोनिक ओमी के नाम

एडवोकेट मो असलम का किया सम्मान

बीकानेर 01 नवंबर । सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर द्वारा शनिवार को महाराजा नरेंद्रसिंह ऑडिटोरियम में हिंदी सिनेमा के जाने-माने संगीतकार शंकर जयकिशन व सोनिक ओमी की स्मृति में एक शाम शंकर जयकिशन व सोनिक ओमी के नाम आयोजित किया गया संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम अध्यक्षता सचिन भाटिया संगीत कला प्रेमी पूनम मोदी ने की विशिष्ट अतिथि अनवर अजमेरी थे।

कार्यक्रम में नरेंद्र खत्री सिराजुद्दीन खोखर अशोक सोनी जसमतिया डॉ प्रवीण चतुर्वेदी एम रफीक ने प्रदीप खत्री हिदायत अली अशोक सोनी डॉ राकेश सारस्वत हरि सिंह मेहरड़ा एम आर कुकरेजा इम्तियाज अहमद जावेद मिर्जा मनफूल पवार आदि गायक कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किए इस अवसर पर एडवोकेट मो असलम श्री फल शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया जाएगा संचालन एम रफीक कादरी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here