ग्रामीण युवाओं के लिए लाइब्रेरी का किया लोकार्पण

0
29

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
सुमंगल ट्रस्ट का जनसरोकार
ग्रामीण युवाओं के लिए लाइब्रेरी का लोकार्पण

बीकानेर,02 नवम्बर । सुमंगल जनकल्याण ट्रस्ट बीकानेर द्वारा किए जाने वाले जन कल्याण कार्यक्रमों की श्रृंखला में ट्रस्ट अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत के पैतृक गांव ख्याली जिला झुंझुनूं में “ठा. भवानी सिंह – भंवर कंवर स्मृति वाचनालय ” का उदघाटन डॉ नंदलाल सिंह शेखावत ने फीता काटकर किया ।


रविवार सुबह गांव के गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में ठाकुर भवानीसिंह और भंवर कंवर जी की स्मृति में बनाए गई लाइब्रेरी का उदघाटन गांव के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ । लाइब्रेरी में 25 सीटे लगाई गई है जिसमें लड़के लड़कियों के लिए पृथक पृथक बैठने की व्यवस्था की गई है । लाइब्रेरी का संचालन गांव के शिक्षकों की समिति द्वारा किया जाएगा ।
डॉ सुरेंद्रसिंह ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले गांव के युवाओं को पढ़ाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था , गांव के शिक्षक समुदाय ने लाइब्रेरी की आवश्यकता जताई थी जिस पर अपने दादा दादी की पावन स्मृति में मंदिर प्रांगण में निर्मित हॉल में लाइब्रेरी शुरू करवाई गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here