डेढ़ घंटे के अथक परिश्रम के बाद यह रेल प्लेटफार्म चमक उठा

0
32


टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

“रेलवे और ‘टीम अवर फ़ॉर नेशन’ की संयुक्त पहल — स्वच्छता, सेवा और जागरूकता का प्रेरक उदाहरण”

बीकानेर 02 नवंबर । आज बीकानेर रेलवे प्रशासन और टीम ‘Hour For Nation’ के संयुक्त प्रयास से स्टेशन के प्रवेश द्वार संख्या 2 पर (प्लेटफार्म नं. 6 साइड, रेलवे पुलिस थाना के पास) एक शानदार सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी और टीम आवर फॉर नेशन के सदस्य एक साथ मिलकर सक्रिय रूप से जुटे।

लगभग डेढ़ घंटे के अथक परिश्रम के बाद यह पूरा क्षेत्र चमक उठा। रेलवे अधिकारियों ने टीम के इस निःस्वार्थ योगदान की सराहना की और विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

अभियान के दौरान टीम के सदस्यों ने ध्यान दिलाया कि रेलवे पुलिस थाना के पास 2 तीन-व्हीलर वाहन, जो संभवतः जब्त स्थिति में थे, असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीने के अड्डे के रूप में उपयोग किए जा रहे थे। इन वाहनों में खाली शराब की कई बोतलें मिलीं। टीम ने इसे चिंताजनक बताते हुए आग्रह किया कि रेलवे पुलिस प्रशासन इस पर उचित कार्यवाही करे, ताकि स्टेशन परिसर की गरिमा और स्वच्छता बनी रहे।


टीम ‘Hour For Nation’ — एक विचार, एक संकल्प, एक जन आंदोलन
यह टीम वर्ष 2016 में सीए सुधीश शर्मा के नेतृत्व में शुरू हुई थी। स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर इस टीम ने यह जन संदेश दिया कि —
“हर नागरिक सप्ताह में एक घंटा राष्ट्र सेवा के लिए दे।”

बीकानेर से प्रारंभ यह आंदोलन अब समाज की एक सकारात्मक पहचान बन चुका है। पिछले 11 वर्षों से बिना किसी आर्थिक सहयोग और स्वार्थ के, टीम निरंतर सफाई, पर्यावरण और जनजागरूकता के कार्य कर रही है।


आज के अभियान में सम्मिलित सदस्य:
भवानी सिंह राजपुरोहित, इन्द्र सिंह, मानक व्यास, डॉ. फारूक, डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी, सीए सुधीश शर्मा, मनोज सोनी, अरुण चम, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, मोह. हसन, गुरमोहन सेठी, सुशील यादव, वंदना शर्मा, ईशान शर्मा, दीपा सिंह, राकेश गुर्जर, गौतम, सीए वसीम रज़ा, अरविंद चौधरी।
टीम ‘Hour For Nation’ का संदेश:
“देश की सेवा केवल सीमा पर नहीं, अपने शहर की सफाई से भी शुरू होती है।”
हम सब मिलकर सप्ताह में एक घंटा राष्ट्र के नाम समर्पित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here