पुखराज बने प्रधानमंत्री तो साफीया बनी गृह मंत्री

0
30

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

मोतीगढ़ विद्यालय में लोकतंत्र की सीख, विद्यार्थियों में उत्साह,बनी बाल संसद,मंत्रिमंडल ने ली शपथ,

पुखराज बने प्रधानमंत्री तो साफीया बनी गृह मंत्री

बीकानेर, 01 नवंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ में शुक्रवार को प्राचार्य सीमा मैथिल की अध्यक्षता में मेगा पीटीएम एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों और प्रगति की जानकारी दी गई एवं सरदार पटेल के जीवन, विचार और योगदान पर विशेष चर्चा आयोजित करते हुए पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता,बाल संसद का गठन सांस्कृतिक कार्यक्रम ,फ़िल्म स्क्रीनिंग एवं राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलवाई गई।

विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी मोहर सिंह सलावद ने बताया कि देश में लागू लोकतांत्रिक प्रणाली से युवा पीढ़ी और विद्यार्थियों को रूबरू कराने की पहल के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ में बाल संसद का गठन किया गया। प्रभारी प्राचार्य हरिकिशन मेघवाल,बाल संसद प्रभारी अब्दुल समद पंवार एवं चुनाव अधिकारी संतोष कुमार ने नवाचार के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से लेकर सभी मंत्री पदों पर चुने गए विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई।

बाल संसद का उद्देश्य : कार्यक्रम अधिकारी मोहर सिंह सलावद ने बताया कि विद्यालय में बाल संसद का गठन विद्यार्थियों को लोकतंत्र, चुनाव प्रक्रिया, जिम्मेदारियों और नेतृत्व कौशल से परिचित कराने के लिए किया गया है। इससे विद्यार्थियों में निर्णय लेने की क्षमता और सामाजिक जागरूकता का विकास होगा।

प्रधानमंत्री पुखराज लिंबा व शिक्षा मंत्री बनी दीपिका कंवर,
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री पुखराज लिंबा,शिक्षा मंत्री दीपिका कंवर,गृह मंत्री साफिया बानो, वित्त मंत्री संतर खान,रक्षा मंत्री कलावती, स्वास्थ्य मंत्री वर्षा कंवर, खेल मंत्री पद की शपथ विष्णु ने ली। इस अवसर पर प्राचार्य सीमा मैथिल ने कहा कि विद्यार्थी हमेशा शिक्षकों के आचरण और कार्यप्रणाली का अनुसरण करते हैं, इसलिए शिक्षकों को विद्यार्थियों के विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक भजन लाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीकृष्ण भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सीमा मैथिल,हरिकिशन मेघवाल,सरिता भादू,उर्मिला,रचना सारण,जयसिंह राठौड़, रीना प्रजापत, संतोष कुमार,भजन लाल ,अब्दुल समद पंवार,हरिप्रकाश सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here