शुभम ने रजत पदक जीतकर बीकानेर का नाम किया रोशन

0
35

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 01 नवंबर । दौसा में आयोजित राज्य सब जूनियर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में शुभम् नायक ने 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में रजत पदक जीत बीकानेर का नाम रोशन किया।
शिक्षा विभाग के अधीन शाला क्रीड़ा संगम फोर्ट स्कूल कॉम्प्लेक्स के ऊर्जावान कोच शिवराज सिंह शेखावत के अधीन प्रशिक्षु शुभम् का आज उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा ने सम्मान किया।
इस अवसर पर फिजिकल टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के राज्य अध्यक्ष धूमल भाटी, टेनिस कोच मोहम्मद नईम, मुक्केबाजी कोच विजेंद्र रंगा, क्रिकेट कोच एन डी पणया, प्रारंभिक खेल प्रभारी सुरेन्द्र हर्ष, एड जितेन्द्र नायक, जिम्नास्टिक कोच अशोक प्रजापत, युद्धवीर सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में खेल कोच शामिल हुए।


इस अवसर पर बोड़ा ने स्कूली खेल में स्वर्ण पदक के बाद ओपन में रजत जीतने पर कोच शिवराज सिंह शेखावत का भी सम्मान किया और नन्हे खिलाड़ियों को खेल के साथ पढ़ाई का उचित समय प्रबंधन का कहते रोजाना अभ्यास की नियमितता फास्ट फूड आदि से दूरी तथा अनुशासन के साथ तैयारी आगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सफलता में सहायक होगी।
इस दौरान बॉक्सिंग के कोच विजेंद्र रंगा ने शुभम् को ट्रेक सूट तथा कॉस्ट्यूम देने की भी घोषणा की।
अनिल बोड़ा ने बताया कि लगातार विभाग के कॉम्प्लेक्स में लगे कोच लगातार अच्छा परिणाम दे रहे हे जिससे बीकानेर तेजी से खेलकूद में आगे बढ़ रहा हे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here