टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 03 नवंबर। सिंधी मुस्लिम महासभा बीकानेर की बैठक होटल रॉयल इन, बीकानेर में आयोजित की गई, जिसमें 23 नवम्बर को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि महासभा द्वारा दिनांक 23 नवम्बर को भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्ष 2023 से 2025 के बीच जिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने सरकारी नौकरी प्राप्त की है, या जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 80% या उससे अधिक अंक, स्नातक/स्नातकोत्तर में 70% या उससे अधिक प्रतिशत प्राप्त किए हैं, SGFI अथवा AIU में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीता है, या MBBS, Veterinary, Homeopathy, Ayurvedic आदि डॉक्टरी पाठ्यक्रमों में चयनित हुए हैं उन सभी विद्यार्थियों को इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उक्त बैठक में हाजी सलीम सोढ़ा, इकबाल सामेजा, कार्यक्रम संयोजक गुलज़ार अहमद सम्मा, शरीफ सामेजा, मोइनुद्दीन कोहरी, सलीम कल्लर, नियाज़ अहमद परिहार, एडवोकेट असलम, एडवोकेट मेहंदी हुसैन, मोहसिन भुट्टो, फिरदौश तावरी, जहांगीर हुसैन तनवर, सलीम सम्मा, कयामुद्दीन सत्तासर, अकबर अली, अब्दुल रहमान कोहरी, मोहम्मद अली, सलवीर सामेजा, इमरान सामेजा, सद्दाम हुसैन एवं इमरान पंवार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजक गुलज़ार अहमद सम्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज का है और इसका उद्देश्य समाज की उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना तथा नई पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है।
उन्होंने कहा —
“समाज तब आगे बढ़ता है जब उसकी नई पीढ़ी शिक्षा, संस्कार और सेवा के मार्ग पर अग्रसर होती है। यह सम्मान केवल विद्यार्थियों का नहीं, बल्कि पूरे समाज के उज्ज्वल भविष्य का उत्सव है।”
महासभा की ओर से यह भी घोषित किया गया कि प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।








