बीकानेर, 05 मार्च, 2022। वोटरों को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘मेरा वोट, मेरा भविष्य है-एक वोट की ताकत’ थीम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में किया गया। प्रतियोगिता संयोजक डॉ. साधना भण्डारी ने वोट की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। महाविद्यालय के 19 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ. नरेन्द्र कुमावत, डॉ. बबीता जैन तथा डॉ. सत्यनारायण जाटोलिया रहें। डॉ. नन्दिता सिंघवी व डॉ. मेना निर्वाण ने होने वाली आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। इस पोस्टर प्रतियोगिता में दिनेश राठौड प्रथम, मनोज नायक द्वितीय तथा निखिल सारस्वत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. इन्द्रसिंह राजपुरोहित ने प्रतिभागियों की सराहना की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया। ई.एल.सी. के ब्रान्ड एम्बेसडर मोहन लाल ने पूर्ण सहयोग दिया। यह जानकारी डूँगर महाविद्यालय की ई.एल.सी. संयोजक डॉ. साधना भण्डारी ने दी।