बीकानेर के नए एसपी होंगे योगेश यादव, देखे लिस्ट

0
678

बीकानेर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात 39 आईपीएस की तबादला सूची जारी की। इसमें बीकानेर में योगेश यादव को पुलिस अधीक्षक लगाया गया है । एसपी प्रीति चंद्रा का तबादला पुलिस मुख्यालय जयपुर किया गया है। संभाग में श्रीगंगानगर के भी पुलिस अधीक्षक बदले गए है।

सूची के अनुसार जयपुर एटीएस पुलिस अधीक्षक योगेश यादव को बीकानेर भेजा गया है। एसपी चंद्रा को जयपुर सिविल राइट पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया है। बीकानेर के नए एसपी योगेश यादव 2009 बैच के आईपीएस है। मूलतः हरियाणा के रहने वाले है। पुलिस सिक्योरटी जयपुर, करौली, दौसा, बूंदी, श्रीगंगानगर और भीलवाड़ा में एसपी रह चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here