कैमल रेस देखकर हुए रोमांचित ,शाम तक चली अनेक प्रतियोगिताएं
अज़ीज़ भुट्टा
बीकानेर, 06 मार्च। कोरोना से सी महामारी के कारण पिछले सालों से लगातार आम लोगों पर परेशानी बनी हुई थी परंतु धीरे-धीरे कोरोना के मरीज कम हुए तो लोगों को राहत मिलने लगी और लगातार सरकार की तरफ से जो पाबंदियां लगी थी वह लगभग हटाई जा चुकी है। इसी कारण पिछले सालों से कैमल फेस्टिवल नहीं हो सके थे। पिछले दिनों इसी फेस्टिवल की सरकार की तरफ से तारीख की घोषणा की हुई थी मगर कोरोना के अचानक आंकड़े बढ़ने लगे तो फिर से यह कैमल फेस्टिवल स्थगित करना पड़ा ।


पर अब सरकार की तरफ से जनता के लिए फिर से इस उत्सव की घोषणा हुई और 6 मार्च से 8 मार्च तक चलने वाले इस उत्सव के पहले दिन रविवार को उष्ट्र अनुसंधान केंद्र मैं शाम को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें लोगों ने दूर-दूर से आकर इस फेस्टिवल को देखा और देखने के बाद रोमांचित भी बहुत हुए। इस केंद्र पर इस बार ऊँटो की दौड़ भी आयोजित की गई जिसे देखने के लिए लोग बहुत ही उत्साहित नजर आए। इन ऊँटो की दौड़ के दौरान एक सवार व्यक्ति ऊँट की पीठ से उछल कर नीचे गिर गया। तभी अचानक व्यक्ति पर नजर पड़ी तो ऊँट भी एक बार रक गया और अपने मालिक के पास खड़ा हो गया यह नजारा देखकर जनता रोमांचित हो गई। हालांकि युवक के गिरने के दौरान किसी तरह की चोट नहीं लगी।
ऊंट उत्सव के दौरान रविवार को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम
- ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता
प्रथम-लक्ष्मण राम
द्वितीय-इमरान खान
तृतीय-गोधुराम - ऊंट बाल कतराई प्रतियोगिता
प्रथम-मोशीन खान, फतेहपुर
द्वितीय-रामलाल कूकणा, अक्कासर
तृतीय- नंदजी कस्वां, झुंझुनूं - ऊंट नृत्य प्रतियोगिता
प्रथम-नेकीराम
द्वितीय-नंदू कुमार
तृतीय-धर्मेन्द्र सिंह - ऊंट दौड़ प्रतियोगिता
प्रथम-इमरान
द्वितीय-खानू खां
तृतीय-भागीरथ - मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता
प्रथम-अशोक बोहरा
द्वितीय-नवीन बिस्सा
तृतीय-रमेश व्यास - मिस मरवण प्रतियोगिता
प्रथम-रूचिका
द्वितीय-गरिमा विजय
तृतीय-यामिनी सोनी और बुलबुल जैन

