बीकानेर, 08 मार्च । केशकला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत के श्रीडूंगरगढ़ पधारने पर सेन समाज ,श्रीडूंगरगढ़ की ओर से होटल मालजी के आगे भव्य स्वागत किया गया।
बोर्ड अध्यक्ष श्री महेंद्र गहलोत के घुमचक्कर होटल मालजी पहुचने पर सेन समाज की विभिन्न संस्थाओं जनप्रतिनिधियो बुजुर्ग नो जवान सेन बंधुओं से बहुत ही शानदार स्वागत किया गया। मुख्य सड़क से सभा स्थल तक बेंड बाजों से स्वागत लाया गया।। मंच पर नाई जागृति मंच कमल किशोर नाई राजस्थान प्रान्तीय सेन समाज उत्थान समिति के महामंत्री तोलाराम एवं सेन समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी रहे। इस अवसर पर स्वागत समारोह में बोलते हुए तोलाराम मारू प्रदेश महामंत्री राजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति ने कहा कि महेंद्र गहलोत ने जो भी दायित्व दिया है उसको बेखुबी बहुत ही अच्छे ढंग से निभाया है । बीकानेरकांग्रेस जिला अध्यक्ष रहते हुए तथा समाज के विभिन्न पदों पर रहते हुए हमेशा निष्ठा से कार्य किया है। ऐसे महेंद्र गहलोत पर हमें गर्व है । महेंद्र गहलोत को केश कला बोर्ड बनाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर केशकाल बोर्ड के अध्यक्ष ने अपने उध्बोधन मे कहा कि मैं सेन समाज के हितों की पैरवी सदा करूँगा। साथ ही 36 कोम को कांग्रेस से जोड़ने का काम किया जाएगा। बोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुँचाने का काम मैं आप सबकी मदद से करता रहूंगा।
इस अवसर पर मंच सचांलन करते हुए विमल भाटी ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की धरा पर बोर्ड अध्यक्ष के रूप में पहली बार पधारने पर समस्त सेन समाज की ओर से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने बीकानेर के लाडले को ये जिम्मेदारी दी। । कमल किशोर नाई प्रदेश अध्यक्ष नाई जागृति तथा ओमप्रकाश सेन समाज अध्यक्ष ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।एडवोकेट पूनम चंद मारू ने भी अपने उद्गगार व्यक्त किये। स्वागत के इस सुअवसर पर पार्षद सत्यनारायण परिहार, गिरधारीलाल धांधल, महेंद्र भाटी (सेठी), महेंद्र कुमारगोला, रामलाल गोला, किशन पंवार, विमल पंवार,गोपीकिशन नाई पटवारी, कृषि अधिकारी सुरेंद्र मारू, पप्पू जी नाई, नोसरिया श्रवण कुमार फूलभाटी मोमासर प्रकाश गहलोत,हरिराम गोला, , पार्षद प्रतिनिधि सन्दीप मारू, ओमप्रकाश मारू ठेकेदार रायपुर राजलदेसर के पूर्व चेयरमैन गोपाल मारू मनोज मारू अशोक मारू रोहित मारू रतनगढ़ के पंकज हरसवाल जेतासर के लूणाराम पुनदलसर सरपंच किसना राम नाई बीकानेर के बाबूलाल ओमप्रकाश सेन श्रीराम पलाना तथा श्री गंगानगर से अशोक तंवर अनिल मोयल अरूण गहलोत सहित बड़ी संख्या सेन समाज के बंधु एवं जन भी उपस्थित रहें।