बीकानेर,09 मार्च । महिला दिवस पर राजस्थान राज्य एलएचवी एएनएम एसोसिएशन की बैठक जयपुर बिरला ऑडिटोरियम में रखी गई जिसमें लगभग सभी जिलों से जिलाध्यक्ष व बहने शामिल। हुए आज की बैठक में महिला दिवस के उपलक्ष में सभी बहनों ने एक दूसरे को बधाई दी वह अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा की व संगठन के हित में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष साजिदा बानो वह सभी मेंबर की सहमति से प्रेमलता मीणा को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया|चूंकि उनके सामने किसी ने पर्चा नही भरा तो उनका चुनाव निर्विरोध हुआ।संरक्षक के पद के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साजिदा बानो को यह पदभार सौंपा गया ।इसी के साथ टोंक जिले से आई बहनों की सहमति से सुनीता को जिला संयोजक नियुक्त किया गया वह सवाई माधोपुर से किरण को जिला संयोजक नियुक्त किया गया। वह साथ ही शकुंतला रावत वह अन्य कई सदस्यों ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की मीटिंग की। अध्यक्षता मीडिया प्रभारी कमर जहाँ, स्टेट सचिव शाइनी जॉनसन ने सभी जिलों से आई जिलाध्यक्ष व बहनों ने मिलकर महिला दिवस मनाया व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पुरानी पेंशन वापस देने और वेतन कटौती वापस लेने हेतु उनके निवास पर जाकर संगठन की तरफ से बधाई दी गयी। मीटिंग में जिला सचिव लक्ष्मी प्रजापत,मधु श्रीवास्तव,मुकेश,सोनिका,सुंदर, मंजू,निर्मला सुनीता, आदी लोग शामिल हुए,यह जानकारी जिला अध्य्क्ष कमला ने दी।