विद्यालय में वार्षिक उत्सव आयोजित
बीकानेर, 10 मार्च। कोलायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटड़ा में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि ए. सी. बी. ई. ओ. श्रीमति सविता और अरूण अरोड़ा ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है अतः समाज के प्रत्येक नागरिक को शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए और कहा कि शिक्षा से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं।
इस समारोह में विद्यालय के समस्त अध्यापकगण और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल जी ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाती है बगैर शिक्षा व्यक्ति पशु तुल्य होता हैं। और छात्र – छात्राओं ने भिन्न- भिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक बुराइयों को मिटाने का संदेश दिया। इस समारोह का सफलतापूर्वक संचालन का श्रेय मुख्य संचालन कर्ता श्री भंगा सिंह यादव जी को जाता है।