जयपुर, 10 मार्च। राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराडू ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट से जयपुर में मुलाकात की। इस दौरान पायलट ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूर्ण समर्पण के साथ जुटने का आह्वान किया, जिससे प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बन सके। इस दौरान किराडू ने बची हुई राजनीतिक नियुक्तियां अतिशीघ्र करवाने का आग्रह किया, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बना रहे। इस दौरान उन्होंने संगठनात्मक गतिविधियों की चर्चा की और कांग्रेस की रीति नीति और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने की चर्चा की। किराडू ने विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्ति पर कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि इस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा।