बीकानेर, 10 मार्च। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 4 राज्यों में जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर प्रचंड बहुमत पा कर साबित कर दिया की कोई नही है भाजपा की टक्कर में, क्यों पड़े हो किसी चक्कर में । इसी खुशी के मौके पर आज भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चे द्वारा बीकानेर के दिल कोटगेट पर ढोल, नगाड़े, आतिशबाजी और आम जन को मिठाईयां खिलाकर सभी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया ।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष उस्मान गनी प्रदेश मंत्री रमज़ान जी अबाशी जिला महामंत्री इमरान समेजा आकरम खान जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हुशेन डार सानु अली भुट्टा वाज़िद शेख़ सिकंदर भाटी अजरूदिन समेजा बिलाल अहमद सलीम सोलंकी रविश अब्बाशी इंसाफ़ अली गुज्जर मंडल अध्यक्ष असरफ क़ाज़ी मुख्तियार। अहमद साहिल सोडा तमाम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा और भाजपा समर्थक मंच के प्रदेश महासचिव शान्ति लाल सोलंकी और सभी कार्यकर्ता मोजुद रहे।