बीकानेर/ 16 अक्टूबर/ डॉ. तनवीर मालावत अस्पताल , मुक्ति संस्था, इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी एवं साझी विरासत के संयुक्त तत्वावधान में विश्वनिशचेतन दिवस के अवसर पर देश के प्रतिष्ठित एवं जाने-माने वरिष्ठ निश्चेतन विशेषज्ञ डॉक्टर महेश दाधीच का शनिवार को डीटीएम हॉस्पिटल परिसर में नागरिक अभिनंदन किया गया । नागरिक अभिनंदन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ सोनाली सोनी विभागाध्यक्ष निश्चेतन विभाग पीबीएम अस्पताल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ तनवीर मलावत ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी व एम एन अस्पताल के निदेशक श्री राजा बाबू निर्बाण रहे।
नागरिक अभिनंदन के अवसर पर बोलते हुए डॉ. सोनाली सोनी ने कहा कि किसी भी प्रकार की शल्य चिकित्सा के लिए निश्चेतन विभाग की उपयोगिता सबसे अधिक होती है , उन्होंने कहा कि सफल आपरेशन के लिए एनेस्थेसिया की मात्रा का निर्धारण का काम एनेस्थेसिया विशेषज्ञ का होता है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ शल्यचिकित्सक डॉ तनवीर मालावत ने कहा कि डॉ दाधिच की सेवाओं के कारण ही बड़ी चुनौती वाली शल्यचिकित्सा करने में सफलता प्राप्त हुईं हैं ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि डॉ. दाधिच की सेवाओं के कारण ही पूरी दुनिया में बीकानेर शहर की प्रेरणा रही हैं ।
साथ ही कार्यक्रम में एम. एन. अस्पताल के निदेशक श्री राजा बाबू निर्बाण, जीवन रक्षा अस्पताल के डायरेक्टर श्री पवन चौधरी, एम पी एस सचिव डॉ. हरमीत सिंह, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री विजय खत्री जी , डॉ. डेनिस पीयर्स, डॉ. सुभाष चंद्र व डी टी एम अस्पताल के समस्त डॉक्टरों ने शिरकत की।
इस अवसर पर अतिथियो ने डॉ. दाधीच को शॉल ,श्रीफल ,स्मृतिचिन्ह एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। अस्पताल की प्रबंधक डॉ मोनिका नैन ने आंगतुकों का धन्यवाद किया।