Home बीकानेर | Bikaner यूपी में चुनाव सहप्रभारी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बीकानेर पहुंचने...
बीकानेर,11 मार्च। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर युपी चुनाव सह प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल का बीकानेर पधारने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर भाजपा की 4 राज्यो में प्रचंड विजय के उपलक्ष्य पर आत्मीय स्वागत किया।भाजपा देहात ज़िलाध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत शहर ज़िलाध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप सिंह श्री सत्यप्रकाश आचार्य श्री गुमानसिंह राजपुरोहत महापौर सुशीला राजपुरोहत चंपालाल गैधर किसनाराम गोदारा कोजुराम सारस्वत मोहन सुराणा अशोक बोबरवाल सहित बड़ी संख्या में शहर व देहात के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।