बीकानेर ,11 मार्च। बीकानेर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव के तहत ग्रामीण कुश्ती दंगल का भी आयोजन रखा गया था।ऊंट उत्सव के पहले दिन ग्रामीण कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ था जिसमें पटेल बालविहार व्यामशाला के पहलवानों ने अपने अपने भार वर्ग में विजयश्री प्राप्त की। रामप्रताप (छोटू), शिवकरण सारस्वत,श्रीचंद बेनीवाल, रोमन घोड़ेला,महावीर कुमार सहदेव,नेमपाल सियाणा,भवानी सिंह चौहान,सवीन लांबा भारतीय पद्धति के दांवपेच लगाकर कई पहलवानों को पटखनी देकर विजय बने। दंगल में विशिष्ट कोच एवं पटेल बालविहार व्यामशाला के संचालक जगन पूनियां व लक्ष्मण सारस्वत ने कुश्तियां करवाई। व्यामशाला संचालक जगन पूनियां ने बताया कि आगामी दिनों में विजय हुए पहलवानों का स्वागत सम्मान पटेल बालविहार व्यामशाला में ही किया जाएगा। कुश्ती संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला,मांगेराम पूनियां,महेंद्र सिंह चौहान,रिटायर्ड कमांडेंट मान सिंह सिहाग,अमर सिंह गोदारा,धर्माराम आर्य,प्रदीप स्वामी,अरुण कुमार पांडे, अभिषेक गहलोत,सहीराम, रामप्रसाद, प्रदीप चौधरी अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में पहलवानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।