बीकानेर,11 मार्च। बीकानेर गोशाला संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मां भारती सेवा प्रन्यास के प्रन्यासी, विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष, वरिष्ठ स्वयं सेवक, प्रखर हिंदूवादी, समाजसेवी, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले,बीकानेर ऑप्टिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष, श्री हिंदू तख्त राजस्थान के प्रदेश संयोजक, भारतीय जन स्वाभिमान मंच के संरक्षक, तुलसी गौशाला के उपाध्यक्ष, श्री अरविंद उभा का आज हृदयगति रुकने से देवलोक गमन हो गया।
संगठन आप को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, आपने बीकानेर में विभिन्न सामाजिक संगठनों, भाजपा के उपाध्यक्ष के रूप में सेवाएं प्रदान की, समाज आपके सेवा को सदैव याद रखेगा।
प्रेषक
सूरजमालसिंह नीमराना
अध्यक्ष बीकानेर गौशाला संघ।