निशुल्क विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण शिविर
बीकानेर, 11 मार्च। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 26 फरवरी 2022 को पूना महाराज की कोटड़ी में विवाह पंजीयन का निशुल्क शिविर लगाया गया था आज दिनांक को संस्था द्वारा निशुल्क विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण शिविर लगाकर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र जारी किए गए।
इस मौके पर बीकानेर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी संस्था के संरक्षक राजकुमार किराडू संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी संस्था के मुरली गहलोत पूनम चंद जोशी,सरजू पुरोहित,किशन किराडू ,गौरीशंकर भाटी, गौरीशंकर व्यास,राजेश किराडू आदि उपस्थित रहे। संस्था के संरक्षक राजकुमार किराडू ने बताया कि पूर्व में विवाह प्रमाण पत्र आवेदन का निशुल्क शिविर लगाया गया था । आवेदन फार्म शुल्क ,प्रमाण पत्र शुल्क ,प्रमाण पत्र की 5 प्रतिलिपि शुल्क कुल ₹310 संस्था द्वारा वहन की गई तथा संस्था द्वारा नोटरी, फोटोकॉपी, फोटोग्राफर आदि की सुविधा भी निशुल्क रखी गई। संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया आवेदन शिविर में 48 लाभार्थियों ने आवेदन किया था । सबके विवाह प्रमाण पत्र नगर निगम बीकानेर द्वारा जारी कर दिए गए हैं।