बीकानेर,12 मार्च। बीकानेर शहरी परकोटे में प्रथम बार “संस्कृति रक्षक मण्डल” के द्वारा दिनांक 15 मार्च 2022, मंगलवार, सांय 6 बजे ठाकुर जी की भव्य फाग उत्सव यात्रा का आयोजन रखा गया है,जिसमे ठाकुर जी रथ में विराजमान होकर शहरी परकोटे के विभिन्न चौक,मौहल्लों में दर्शन देंगे।
मण्डल से जुड़े सदस्यों ने बताया कि यह रथ यात्रा गिरिराज जी मंदिर,रघुनाथसर कुआं से रवाना होकर बड़ा गोपाल जी मंदिर,दम्माणी चौक तक जाएगी,जिसमे परकोटे के लगभग सभी चौक,मौहल्लों,गलियारों में इस विशाल रथ यात्रा का भव्य सम्मान किया जाएगा और ठाकुर जी को गुलाल और पुष्पों के द्वारा फाग खेलायी जाएगी। मण्डल ने एक विशेष सूचना देते हुए बताया कि इस फाग उत्सव रथ यात्रा में विशेष तौर पर महिलाएं और कन्याएं प्राथमिकता से सादर आमंत्रित है।