बीकानेर, 12 मार्च। जैन धर्म के प्रमुख तीर्थं श्री सम्मेत शिखरजी यात्रा संघ रविवार को रेल मार्ग से प्रस्थान करेगा। केन्द्रीय कला एवं संस्कृृति मंत्री अर्जुन मेघवाल ने यात्रा बेनर का लोकार्पण किया तथा यात्रियों के मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर डी.पी.पच्चीसिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
श्री सम्मेत शिखरजी यात्रा संघ के प्रायोजक श्री गेवर चंद मुसरफ चैरिटेबल ट्रस्ट है। ट्रस्ट के संतोक चंद, नरेन्द्र, संदीप व विपिन मुसरफ ने शनिवार को यात्रा के कार्यक्रमों की अंतिम रूप् दिया। यात्रा से जुड़े विपिन मुसरफ ने स्वर्गीय बाबूलाल-गेवरचंद मुसरफ परिवार पिछले 23 वर्षों से श्रावक-श्राविकाओं को श्री सम्मेत शिखरजी यात्रा की यात्रा करवा रहा है। यात्रा में करीब 111 यात्री शामिल होंगे। यात्रा वापास 21 मार्च को बीकानेर पहुंचेगी।