सन राईज अकादमी माध्यमिक विद्यालय,रानी बाजार,बीकानेर में सनराईज करूणा क्लब एवं सनराईज ईको क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे
दिनांक 12 मार्च 2022 को वन एवं वन्य फेस्टिवल में ‘जीव संरक्षण” विषय पर एक प्रदर्शनी एवं क्रियात्मक गतिविधि का आयोजन कियागया । इसमें कक्षा एल. के. जी. से 9 वीं तक के बच्चोंने भागलिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी के रिसर्च आफीसर – श्री सुनील बौडा ने अपने कर कमलों द्वारा रिबन काटकर तथा मां सरस्वतीके चित्रपर दीप प्रज्वलित कर किया।
संस्था व्यस्थापक श्री रमेश बालेचा कार्यक्रम में प्रोजेक्ट,ड्राइंग,पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 9 मार्च 2022 को किया गया था। 10 मार्च को हमारे स्ंस्कारों के आत्मिक अहसास को पल्लवित करने के उद्देश्य से प्रत्येक व्यक्तिके जीवन में मां ,दादी,नानी अथवा शिक्षिका की भूमिका को अंतर्मन से प्रस्फुटित कर पेपर पर रचना मय बनाने का बहुत सुंदर तथा प्रभावपूर्ण प्रयास बच्चों ने किया ।
आज के इस कार्यक्रम में करूणा इन्टरनेशनल , करुणा प्रचारक राजस्थान एवं बीकानेर इकाई जिला शैक्षिक अधिकारी
के श्री घनश्यामजी साध कार्यक्रम की अध्यक्षता से शोभा बढाई । प्रधानाध्यपिका श्रीमती इन्द्रा बालेचा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 9 तक के विद्यार्थियों ने भागलिया। प्रोजेक्ट्स में बच्चोंको विभिन्न वन्य जीवोँ के जीवन तथा अभयारण्यों को प्रदर्शितकिये जाने के बारे में विस्तृतरूपसे बच्चों को जानकारी देतेहुए समझाया ,साथ ही अभयारण्य का अर्थ और महत्व को समझाते.हुए मैडम ने जीव तथा प्रकृति प्रेम की उपादेयता को प्रेरक रूप से अंतर्मन में बैठाने का प्रयास किया। उसका सकारात्मक प्रभाव अगले ही दिन नन्हे-नन्हे बच्चों के आर्ट के रुप मे देखने को मिला और उन प्रोजेक्ट, ड्राईंग, पोस्टर आदि की प्रदर्शनीके साथ बच्चोंने विभिन्न वन्यजीवों का रूप धारण धर कर विभिन्न कविताओं और संदेशों के माध्यमसे वन्य जीवों के की सुरक्षा और संरक्षण तथा पृथ्वीपर पर्यावरण के महत्व को परिभाषितकिया।
इस कार्यक्रमको और रोचकता पूर्ण बनाने के लिए कक्षा 9 की वर्षा करूणा,किरण,दामिनि,सुहाना और रिजवाना ने मनमोहक संक्षिप्त नाट्य के द्वारा ——- का संदेश दिया।
नन्हे -मुन्ने बच्चों ने ‘प्रेम से हमको जीने दो ‘ गीत के माध्यम से जीवों की हत्या न करके उन्हें उन्मुक्त प्राकृतिक जीवन जीने देने का संदेश पूरी मानव जाति को दिया।
श्री मान सुनील जी बोडा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए प्रोत्साहितकिया कि सनराइजर्स देश की भावी पीढी है जो न केवल सनराईज अकादमी मा. विद्यालयका ही अपितु अपने पैरेंट्स के साथ-साथ पूरे शिक्षा जगत का नाम रौशन करेंगे । संस्कार और संस्कृति के साथ हमारे जीवन में अनुशासन के महत्व और आवश्यकता की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। बच्चोंको इसके लिए संकल्पित हो टोपर आने पर देश विदेश कहीं भी अपनी प्रतिभा का योगदान देने के लिए सहयोग और मार्ग प्रशस्त करने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। आपने बीकानेर जिले की नम्बर वन विद्यालय सन राईज अकादमी मा. विद्यालय रानी बाजार बीकानेर को बताकर बच्चों को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर श्री मान घनश्याम जी साध ने जीव और पर्यावरण प्रेम को दैनिक जीवन में अपनाने और नियमित वृक्षारोपण तथा सफाई के प्रति सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।
9मार्च से 12 मार्च तक चले इस पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम में अहम एवं अव्वल प्रस्तुति के लिए सभी बच्चोंको शाला प्रधानाध्यपिका और श्री घनश्यामजी साध ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का सुनियोजन अध्यापिका श्री मती अन्नपूर्णा ने, श्री मती प्रेम तथा संचालन सुश्री सीमा पंवार ने किया। कार्यक्रम को सुंदरता और शालीनता से तैयार कराने के लिए अतिथियों तथा प्रधानाध्यपिका ने शाला स्टाफ की सराहना की।