बीकानेर, 13 मार्च, 2022। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतन्त्रता संग्राम के महानायकों के जीवन-वृत्त पर आधारित पोस्टर्स प्रदर्शनी और प्रश्नोत्तरी का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, हिम्मतासर में श्रीमती शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक मित्तल ने कहा कि घोर कष्टों, संघर्षों और असंख्य बलिदानों के बाद प्राप्त आजादी का अनमोल महत्त्व वर्तमान युवा पीढ़ी तभी समझ पायेगी जब उन्हें इसके बारे में समुचित जानकारी होगी। विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का संवर्द्धन भी अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि इनके द्वारा ही विद्यार्थी अपने भविष्य को संवार सकते हैं और अच्छे नागरिक बनकर देश के समृद्धि में अपना योगदान दे सकते हैं। शिक्षिका माया पारीक ने कहा कि समाज सुधाराकों और महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलकर और इतिहास को जानकर ही वर्तमान संवारा जा सकता। रामचन्द्र मुलू ने कहा कि देश की प्रगति तभी सम्भव है जब ग्रामीण क्षेत्र के बालकों को शहरी क्षेत्र जैसी शैक्षणिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। प्रश्नोत्तरी में शुभम, सपना, दुर्गा, दिलीप, ओमप्रकाश, राकेश, राजेश, राजेश्वरी, विश्वजीत, रामनिवास एवं दीपिका ने पुरस्कार प्राप्त किया। आयोजन में शाला शिक्षक देवेन्द्र गहलोत, शमशाद कादरी, अशोक कुमार तंवर, सरीता शर्मा एवं बसन्त गिरि ने सहयोग प्रदान किया।