बीकानेर, 13 मार्च। बीकानेर हज वेलफेयर सोसायटी के सदर जनाब हाजी मोहम्मद हुसैन पंवार ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा बीकानेर के युवा कार्यकर्ता जनाब जावेद पड़िहार को राजस्थान स्टेट हज कमेटी का सदस्य नियुक्त कर बीकानेर का मान बढाया है। इस उपलक्ष मे सोसायटी द्वारा आज जावेद पड़िहार का सोसायटी कार्यालय मे माला-शॉल पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। जिसमे हज सोसायटी के संरक्षक हाजी मक़सूद अहमद, मजीद खोखर व कार्यकारिणी के सदस्य हाजी यासीन खान लोधी, मोहम्मद इक़बाल चौहान, हाजी सैयद बुल्ले
शाह, परवेज शाह, हाजी सैयद अख्तर अली, हाजी मोहम्मद हुसैन, हाजी मोहम्मद इस्माइल, सैयद कासम अली, मोहम्मद रफीक छीपा, मोहम्मद अली छीपा, अज़ीज़ अहमद, अजहर महमूद,अब्दुल वाहिद, पूर्व अल्पसंख्यक अधिकारी हाजी नवाब अली व प्रवक्ता अनवर
अजमेरी उपस्थित रहे। सोसायटी कार्यकारिणी ने जावेद पड़ीहार साहब के राजस्थान हज कमेटी का सदस्य नियुक्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए आशा व्यक्त की कि बीकानेर संभाग से हज सफर पर जाने वाले हाजियों की सहूलियत को और बढाने की आवाज़ राजस्थान सरकार तक
आसानी से पहुंचेगी व और सुधार होगा। सोसायटी ने मांग की कि राजस्थान के हाजियों की रवानगी जयपुर हवाई अड्डे से चालू की जाए व बीकानेर मे हज हाउस बनाने की मांग की जिससे की हाजियों की मुख्य समस्या का समाधान हो सके।