बीकानेर, 13 मार्च। महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर केन्द्र का स्नेह मिलन रविवार को गंगाशहर हंसा गेस्टा हाउस में सेवा, अहिंसा व सद्भाव के संकल्प के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सदस्यों का रंग-बिरंगी गुलाल से स्वागत किया गया तथा संस्था के आॅफ डायरेक्टर में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप् में सुमेर मल दफ््तरी, कन्हैयालाल बोथरा व अमित डागा ने शपथ ली। लोक कलाकार गोपाल बिस्सा व मार्कण्डेय रंगा ने राजस्थानी पारम्परिक व होली के गीतों की प्रस्तुतियां दी।’’भावना दिन रात मेरी, सब सुखी संसार हो। सत्य,संयम, शील का, व्यवहार बारम्बार हो’’ की प्रार्थना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र के अध्यक्ष जयचंद लाल डागा ने कहा कि संस्थान की प्रत्येक गतिविधि में हमारा योगदान आवश्यक है, हम सेवा के प्रतीक बनें।संस्था की जोनल चैयरमैन सरोज मरोठी ने कहा कि हमारी संस्था का प्रत्येक कार्यकर्ता हमारे लिए रीढ़ की हड्डी के समान है। महावीर इंटरनेशनल भारत में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में सेवा कार्यों में अग्रणीय है। मेम्बर आॅफ गावर्निंग कांउसिल की सदस्य श्रीमती संतोष बांठिया ने कहा कि असहायों व जरूरतमंदों को भोजन वितरण, वृक्षा रोपण, बेबी किट वितरण, चिकित्सा सेवा में किए जाने वाले कार्यों को अधिक बढ़ाने की दरकार है। संस्था के सचिव हेमंत सिंघी ने स्वागत भाषण में कहा कि संस्था के सभी कार्यक्रमों में सहभागी बनकर, संस्था के मूल उद्धेश्यों को अंगीकार करते हुए सेवा भावना से कार्य करें। संस्था के जोनल सचिव कन्हैयालाल बोथरा, एडवोकेट बच्छराज कोठारी, पूर्व अध्यक्ष सुमित लाल बांठिया, बोर्ड आॅफ गावर्निंग काउंसिल के सदस्य एम.जी.तिवाड़ी, डाॅ.जे.एस.मेहता आदि ने विचार व्यक्त किए तथा कहा कि भगवान महावीर के सिद्धान्तों पर चले तथा सेवा कार्यों को सर्वोपरि रखें। इस अवसर पर 1100 बेबी किट पात्र बच्चों के लिए देने की घोषणा की।समारोह में पूर्व महापौर नारायण चैपड़ा, संस्था उपाध्यक्ष व श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष अजीत खजांची, जैन महासभा के विजय कोचर, सोहन लाल बैद, विजय बांठिया, अंकित बांठिया, हेमेन्द्र बैद व संतोष जैन तथा बीकाणा वीरा केन्द्र की सदस्याएं मौजूद थीं। कार्यक्रम में नए सदस्यों को शपथ दिलवाई गई।