बीकानेर, 14 मार्च। जिला कलक्टर के नेतृत्व में बालश्रम उन्मूलन के लिए गठित जिला स्तरीय टीम द्वारा सोमवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न फेक्ट्रियों का औचक निरीक्षण किया गया।
जिला स्तरीय टीम-ए के प्रभारी एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरविन्द सिंह सेंगर, बाल कल्याण समिति के सदस्य एड. जुगल किशोर व्यास, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य किरण गौड़, सहायक निदेशक (बाल अधिकारिता) विभाग कविता स्वामी के नेतृत्व में फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री मालिकों को निर्देश दिए गए कि उनके द्वारा किसी भी नाबालिग को कार्य पर नहीं रखा जाए। अगर ऐसा पाया गया, तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर बालश्रम नहीं करवाने का बोर्ड लगाने निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी फैक्ट्री में बाल श्रमिक नहीं मिले। संदीग्ध नाबालिग बच्चों के दस्तावेज भी जाँचे गए। फैक्ट्री मालिकों से वचन-पत्र भरवाए गए। टीम में श्रम विभाग के प्रोग्राम मेनेजर मनोज कुमार, कनिष्ठ सहायक अमर सिंह, मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ के भूराराम व चाइल्ड हेल्प लाईन के पदाधिकारी मौजूद थे।