बीकानेर,14 मार्च। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महिला समिति स्वर्ण सुगन्धा द्वारा आज गंगाशहर मे विमला सोनी के निवास स्थान पर फागोत्सव का आयोजन किया गया।
बीकानेर की सुप्रसिद्ध कवयित्रि एवं स्वर्ण सुगन्धा की संस्थापक मनीषा आर्य सोनी ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की एवं चालो देखण ने बाईसा थारो बीरो नाचे रे गाकर समां बांध दिया
विमला सोनी ने चंग की थाप पर हो मेरा श्याम बडा़ रंगीला कि होली खेलाएगा चंग बजाएगा गाकर सबको झूमने को मजबूर कर दिया
स्वर्ण सुगन्धा अध्यक्ष रूपा सोनी ने छमछमा बजाते हुए अरररर आयो फागण मस्त महीनो राधा जल्दी आजा रे गाकर माहोल को फागमय कर दिया दुर्गा सोनी ने रंग ले के चंग ले के ग्वालो को संग ले के नन्द लाल आया राधा के रंग डाल आया गाकर सबको भक्ति रस से विभोर कर दिया
स्वर्ण सुगन्धा सांस्कृतिक मंत्री अनिता सोनी ने बांसुरी की धुन पर लुक छुप आवे म्हारो कुंवर कन्हैयो मुख पर मली गुलाल गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया पूर्व पार्षद तारा सोनी एवं समिति की सचिव ने आज बिरज मे होरी रे रसिया बरजोरी रे रसिया की प्रस्तुति दी रचना सोनी कंचन सोनी निर्मला सोनी सुशोला सोनी ऊषा सोनी पुष्पा सोनी कमला सोनी मुन्नी सोनी पार्वती रेखा सुमन बबीता अन्जु सुनीता सोनी ने सामूहिक रूप से चंग छमछमा एवं बांसुरी के साथ सामूहिक नृत्य करते हुए प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत मे सामूहिक रूप से गुलाल उछाल कर खाटूश्याम के जयकारे के साथ प्रसाद का वितरण किया गया।