केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूगरगढ द्वारा दिए गए ज्ञापन।
बीकानेर, 14 मार्च। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के बीकानेर क्षेत्र में प्रवास के दौरान रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू के नेतृत्व प्रतिनिधि में मिला। प्रतिनिधिमंडल में रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू विनोद गिरी गुसाई भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव कुमार तावनिया चन्द्र प्रकाश बारूपाल एडवोकेट भरत गिरी गुसाईं हेमनाथ जाखड़ सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू मंत्री विनोद गिरी ने बीकानेर जयपुर प्रयागराज शीघ्र चलाने दुसारणा मार्ग पुनदलसर मार्ग नारसीसर कुचोर मार्ग पर अंडरब्रिज तथा बीदासर मार्ग पर आरओबी बनाने की मांग कर मंत्री महोदय से निवेदन किया। रेल सेवा संघर्ष समिति के मंत्री विनोद गिरी गुसाई ने मंत्री महोदय को बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेनों का विस्तार किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन संख्या एक में बताया कि ट्रेन संख्या 0 12719 बांद्रा टर्मिनल हॉलीडे स्पेशल सुपरफास्ट का विस्तार जयपुर सीकर चूरू रतनगढ़ श्री डूंगरगढ़ बीकानेर करवाया जाए ।जिससे बीकानेर सहित शेखावटी क्षेत्र के अनेक प्रवासी जो महाराष्ट्र गुजरात में कार्य करते हैं। उनके लिए यह गाड़ी वरदान साबित होगी ।ज्ञापन संख्या दो में बताया कि बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ सीकर चुरु जयपुर के काफी लोग रोजगार हेतु उज्जैन नागपुर अन्य जगह जाते हैं ।अतः बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ चूरू सीकर रींगस सवाई माधोपुर कोटा नागपुर उज्जैन भोपाल इटारसी गोंडा दुर्ग बिलासपुर होते हुए कोरबा तक नई ट्रेन चलाई जावे।।ज्ञापन संख्या 3 से मांग की गई कि रतनगढ़ से फतेहपुर जाने के लिए सीधा रास्ता है लेकिन रेल पटरी नहीं है अतः रेल सर्वे कराकर नई पट्टी डाली जाए इससे बीकानेर रतनगढ़ के लोगों को वाया चूरू बिसाऊ मेहनसर रामगढ़ होकर घूम कर नहीं जाना पड़ेगा । रतनगढ़ से फतेहपुर तक रेल पटरी होने से 50 किलोमीटर की दूरी कम हो गई हो जाएगी ।इससे समय और धन की बचत भी होगी।। मंत्री महोदय ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।