बीकानेर,14 मार्च। ग्रामीण हाट में आयोजित हुनर बाज़ार का चौथा दिन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
शांति मैत्री मिशन कि निदेशक व लोकमत की प्रधान संपादक अंकिता माथुर ने बताया कि हुनर बाज़ार का चौथा दिन डिजिटल लिटरेसी की कार्यशाला से शुरू हुआ, जिसमें स्टार्क फ़ाउंडेशन के सदस्यों ने कम्प्यूटर जगत से जुड़ी जानकारी दी व इसके साथ ही ई कामर्स और ई मित्र के बारे में समझाया।
इसी के साथ सेनेटाइजेशन और रि-साइक्लिंग की सेमिनार का आयोजन मोहर सिंह जी और मंदार माला की अपर्णा मक्कर द्वारा किया गया। मोहन सिंह जी ने बताया कि साफ़ सफ़ाई की शुरुआत आप पहले अपने घर से शुरू करे, क्यूँकि जब घर और मोहोल्ला साफ़ होगा तभी तो शहर और हमारा देश साफ़ रहेगा । अपर्णा मक्कर ने विस्तार करते हुए बताया कि उन्हें कचरे में सोना नज़र आता है, तो आप सब भी अपने घर के कबाड़ को सुंदरता में बदले और अपने आने वाली पीढ़ी को एक सुंदर वातावरण देकर जायें।
दूसरे सत्र में “बॉडी शेमिंग” और “लाइफ़ विदाउट फ़िल्टर” विषयों पर युवाओं ने अपने विचार साईकोलोजिस्ट रिद्धि धूमडा से साझा किए। रिद्धि ने बताया कि सेल्फ़ लव और सेल्फ़ ऐक्सेप्टेंस ज़िंदगी में सबसे महत्वपूर्ण है।
इंडिया आर्ट मिशन कि रितु गौड़ ने बताया की प्रशासनिक सेवा की कार्यशाला में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, यह कार्यशाला अंकिता माथुर द्वारा ली गयी। जिसमें उन्होंने युवाओं के प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नो के जवाब दिए तथा निबंधात्मक शैली का विस्तृत विवरण दिया।
शांति मैत्री मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकुल गौड़ ने बताया कि शाम में राजस्थानी लोक नृत्य उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महारानी सुदर्शना कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। जिसमें मुसकान तृतीय, मेघा और रक्षा द्वितीय व पूर्वाश्री और हिमीशा प्रथम स्थान पर रही। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए जसनाथी समुदाय के कलाकारों ने अग्नि नृत्य से सभी का दिल जीत लिया।
लहरिया की सीईओ तबस्सुम शम्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, सम्मानित अतिथि महारानी सुदर्शना महाविद्यालय की प्राचार्य शशि वर्मा, इक़बाल समेजा, नोखा के पूर्व विधायक श्री रेवत राम जी पंवार, भाजपा के जिलाअध्य्क्ष ताराचंद जी सारस्वत, राज्य मंत्री मदन गोपाल मेघवाल आदि उपस्थित रहे।
बीकानेर के युवा संगठन वृक्षित फ़ाउंडेशन, स्टार्क फ़ाउंडेशन, रॉबिनहुड आर्मी, अल्फ़ाज़ फ़ाउंडेशन, बेक बाबा, सिली टी व बीकानेर सिटी ब्लॉग व अन्य बहुत से युवाओं के सहयोग से होने वाले हुनर बाज़ार में मंगलवार को डिजिटल साक्षरता की कार्यशाला , डीपार्ट्मेंटल ऑरीएंटेशन, ट्रेज़र हंट, आर्ट गैलरी, म्यूज़िकल सत्संग, फ़ीमेल हायजिन ऑअ मेनसुरल टेबू पर चौपाल और भोपा भोपी गायन का आयोजन किया जाएगा।