बीकानेर, 15 मार्च। उद्योगपति श्री हरि गोपाल उपाध्याय को बीकानेर का संभाग अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत होने के बाद पहली बार बीकानेर पधारने पर बीकानेर विप्र सेना के कार्यकरताओ ने चंग की धमाल के साथ माला पहनाकर स्वागत किया और मुंह मीठा करवाया और हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
जिसमे विप्र सेना के काफी संख्या में राष्ट्रीय पदाधिकारी वह जिला पदाधिकारी मौजूद रहे महादेव उपाध्याय, गणेश पानेचा, जैना महाराज, शिव शंकर बच्छ, शिव शंकर उपाध्याय, शिवदयाल बच्छ, पुखराज उपाध्याय, बजरंग जोशी, शिव शंकर जाजड़ा, अजय जोशी, रामेश्वर पानेचा, सुशील उपाध्याय, तरुण जोशी, पवन व्यास ,हनुमान सिंह राजपुरोहित, राम जी पुरोहित ,मनीष ओझा, प्रदीप उपाध्याय, विप्र समाज के काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आप कई वर्षों से समाजसेवा से जुड़े हुए हैं आपने बीकानेर के शोभासर ग्राम में गौतम इंडस्ट्रीयल एरिया विकसित करके विप्र बंधुओं को एक नया रास्ता दिखाया है । 1990 में स्थापित इस औद्योगिक क्षेत्र के आप लगातार अध्यक्ष भी हैं ।
आप जिला उद्योग संघ बीकानेर के लगातार कई वर्षों से कार्यकारीणी सदस्य व पदाधिकारी हैं । आप राजेश बच्छ मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष भी है । हरि गोपाल जी ने श्री कोलायत जी में सर्व ब्राह्मणों का एक सम्मेलन करवा कर ब्राह्मण एकता वह ब्राह्मण कल्याण के लिए अपना पूर्ण योगदान दिया ऐसे समाजसेवी उद्योगपति को विप्र सेना में जोड़ कर मुझे बहुत खुशी है इनके जुड़ने से निश्चित तौर पर देश भर में विप्र सेना को एक नया संबल मिलेगा ।
विप्रसेना राष्ट्रीय प्रमुख सुनील जी तिवारी का बीकानेर वासियों ने आभार व्यक्त किया।