बीकानेर,15 मार्च । सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 10th के फर्स्ट टर्म की परीक्षा के परिणाम की पॉइंट लिस्ट घोषित कर दी गई है। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की 10th के 275 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया 100% विद्यार्थी सफल रहे। विद्यालय के 5 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 28 रही। 78 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।
144 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वंश बारठ में 97.4% हर्ष श्री ने 96.9% तेजस्वी शेखावत ने 96.5% सोनू ने 96% तथा ओजस्विनी दुबे ने 94.8% अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यालय के 7 विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय में 6 विद्यार्थियों ने गणित विषय में 5 विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय में 4 विद्यार्थियों ने आईटी में 3 विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान में तथा एक विद्यार्थी ने हिंदी विषय में 100% अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के सेकेंडरी विंग के संयोजक लोकेश शर्मा ने बताया की विपरीत परिस्थितियों में विद्यार्थियों का यह प्रयास उत्साहवर्धक है। डॉ पुनीत चोपड़ा ने अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को भविष्य में विद्यार्थी के विषय चयन के संदर्भ में जानकारी प्रदान की। नीरज श्रीवास्तव ने विद्यालय के विषय में तथा विद्यालय की कार्य प्रणाली के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। अतिथियों का आभार सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर रविंद्र भटनागर ने किया साथ ही अतिथियों को माल्यार्पण कर स्मृति से भी प्रदान किया।