बीकानेर, 16 मार्च। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आज होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा गया समारोह में विश्व विद्यालय परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई दी विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने बीकानेर की परंपरागत चंग पर धमाल गाकर कार्यक्रम का आगाज किया ।
विश्वविद्यालय कुलसचिव यशपाल आहूजा ने विश्व विद्यालय के समस्त कार्मिकों को को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कार्मिकों द्वारा होली के परंपरागत गीत व धमाल पर नृत्य का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजाराम चॉयल उप कुलसचिव डॉ विठ्ठल बिस्सा प्रोफेसर अनिल कुमार छंगानी लेखा अधिकारी श्रीमती योजना सहायक कुलसचिव डॉ सुरेंद्र गोदारा डॉक्टर प्रकाश सारण संपदा अधिकारी कुलदीप जैन सहित विश्व विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।