बीकानेर, 23 मार्च। मंगलवार को विश्व जल दिवस पर नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नई सड़क से जल बचाओ संदेश की रैली स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गयी। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई रतनबिहारी पार्क में सम्पन्न हुई।
रैली में जल बचाओ के संदेश लिखे श्लोगन थे जो जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग ने बच्चों को बताया कि आज कुंआ, तालाब, और नदियों का पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होने के कारण भविष्य में जल संकट बहुत गहराता जाएगा। इसलिए पानी का सही उपयोग करें। पानी को बचाना है। आज पृथ्वी पर एक प्रतिशत पानी पीने लायक रहा है अगर अभी भी हम जल संरक्षण नहीं किया तो भविष्य में हमें पानी की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस रैली में ऋतूध्वज शर्मा, तरुण भोजक, उमेश रावत, मनीष भोजक ने योगदान किया।