बीकानेर 23 मार्च। कल केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर एंव पेट्रोल-डीजल आदि के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने रोष व्यक्त करते हुवे ईमेल भेजकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय से आमजन हितार्थ इनके दामों में पुनः कमी करने की मांग की है।
शहर जिला कांग्रेस सचिव फ़िरोज भाटी ने कहा कि देश की मोदी सरकार सिर्फ आम जन को भर्मित करने का कार्य कर रही है पांच राज्यो के चुनाव सम्पन्न होते ही इस सरकार ने अपना आमजन विरोधी चेहरा दर्शा दिया है। जिसकी हम सभी कांग्रेस जन कड़े शब्दों में निन्दा करते है। मोदी सरकार के कुशासन के कारण पहले से देशवासी महंगाई की मार झेल रहे है ऊपर से घरेलू सिलेंडर सहित मूलभूत आवश्यकताओं के सामानों में बढ़ोतरी कर घोर अन्याय किया है। 2014 से पूर्व मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में यही घरेलू सिलेंडर 350 रु के लगभग प्राप्त होता था एंव आज इसके दाम तीन गुना से हो चुके है। कांग्रेस पार्टी इस बढ़ोतरी पर पूरे देश प्रदेश में विरोध दर्ज करवा रही है।