बीकानेर, 22 मार्च। नाहटा चैक में भगवान आदि नाथ मंदिर में 25 मार्च को श्री सिद्ध गिरिराज,शत्रुंज्यावतार, प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म व दीक्षा कल्याणक, वर्षीतप प्रारंभ एवं मंदिर के प्रतिष्ठा के निमित विविध धार्मिक आयोजन होंगे।
श्री जैन श्वेताम्बर आदिनाथ मंदिर के मंत्री दौलत राम नाहटा ने बताया कि शुक्रवार 25 मार्च को सुबह साढ़े छह बजे भक्तामर पाठ, साढ़े सात बजे पूजा पक्षाल, आठ बजे सामूहिक स्नात्र पूजा, नौ बजे शांतित स्नात्र पूूजा, दोपहर डेढ़ बजे सिद्धाचलजी की बड़ी पूजा,शाम सात बजे 108 दीपकों की बड़ी आरती व उसके बाद भक्ति संगीत संध्या का आयोजन होगा। बीकानेर में सबसे बड़ी प्रतिमा के इस मंदिर में विशेष अंगी व सजावट की जाएगी।