बीकानेर 26 मार्च बीकानेर पधारे अभिनेता और डांसर अरविंद कुमार प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि शीघ्र राजस्थानी टीवी फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान की शूटिंग करेंगे इसीलिए लोकेशन देखने आए बीकानेर ओर जयपुर को चुना गया है।
अरविंद कुमार ने बताया कि वह अलवर में जन्मे लेकिन राजस्थानी फिल्में करने के बाद वह मुंबई में सेटल हो गए किंतु राजस्थान और राजस्थानी की याद हमेशा दिल में बनी रहे राजस्थानी भाषा को फिल्मी जगत में उच्च स्तरीय दर्जा मिले उसके लिए मन में टीस रहती है यही कारण है कि मैं अपनी हिंदी सिनेमा जगत में अच्छा केरियर होने के बावजूद राजस्थानी भाषा में राजस्थानी फिल्में बनाता हूं अरविंद कुमार ने कहा मैं और मेरी पत्नी नीलू दोनों ही हिंदी फिल्म और धारावाहिकों में भी राजस्थानी लहजे संस्कृति को जिंदा रखते हैं ताकि लोगों में राजस्थानी के प्रति प्रेम बना रहे अरविंद कुमार ने अपनी आने वाली नई फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान की शूटिंग 15 अप्रैल से शुरू करने की बात कही टाइगर ऑफ राजस्थान एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो पढ़ाई लिखाई और खेल में होनहार तो होता हे लेकिन सिस्टम की मार ने उसे एक उच्च दर्जे का गैंगस्टर बना दिया जाता है।
इन सभी बातों को लेकर फिल्म तैयार हो रही है जिसमें बीकानेर जयपुर सहित राजस्थान के युवक युवतियों को अपनी कला दिखाने का अवसर दिया जाएगा अरविंद कुमार ने यह भी कहा कि जिस तरह से मैं और मेरी पत्नी नीलू जी ने स्ट्रगल किया सैकड़ों बाहर रिजेक्शन का सामना करना पड़ा वैसे स्थिति आज के कलाकारों की ना हो इसलिए सबको अवसर दिये जाएंगे भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष और बी पी एच ओ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बीकानेर पधारने पर अपनी पूरी बी पी एच ओ टीम के साथ अरविंद कुमार,मुख्य सह निर्देशक हितेश सोलंकी और उनकी पूरी टीम का गर्मजोशी के साथ साफा शॉल और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया प्रेस वार्ता में अरविंद कुमार के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत कोरियोग्राफर और डांसर आर्यन राज जोशीअभिनेता युधिष्ठिर सिंह भाटी अभिनेता टी .सी. कुमावत टाइगर ऑफ राजस्थान के मुख्य सहा निदेशक हितेश सोलंकी, वृंदावन होटल के गोपाल अग्रवाल , किशन प्रजापत अमरजीत सिंह अर्जुन कुमावत इंदु वर्मा अनु सुथार,राजू चाचा कमल मारू वीर बोबारवाल, मीनाक्षी सहित कई कलाकार उपस्थित रहे।