बीकानेर, 26 मार्च। सादुलगंज स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बीकानेर राउंड टेबल इंडिया संस्था द्वारा दो कक्षा कक्ष बनाए जाएंगे। इनका भूमिपूजन शनिवार को करवाया गया। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार आचार्य ने बताया कि बीकानेर राउंड टेबल इंडिया संस्था के अध्यक्ष अंकित मित्तल एवं शाला स्टॉफ की उपस्थिति में कक्षा के निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व भूमिपूजन करवाया गया। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा विद्यार्थियों के हित में करवाया जा रहा यह कार्य अनुकरणीय है। पूर्व में संस्था द्वारा विद्यार्थियों के बैठने के लिए दरी-पट्टी भी प्रदान की गई थी। विद्यालय के स्टॉफ व वार्ड वासियों ने राउण्ड टेबल के इन प्रयासों की सराहना की।
इस दौरान राउण्ड टेबल इण्डिया संस्था की गितिका अग्रवाल, प्रशान्त रामपुरिया और राहुल अग्रवाल, वाईस चैयरमेन अतुल डूडी, प्रोजेक्ट कनवीनर अनिरूद्ध गोयल, दीपक अग्रवाल, सौरभ बंसल तथा घनश्याम कल्ला मौजूद रहे। विद्यालय के राजेन्द्र व्यास, सरिता पिंजानी, रेखारानी, भावना, शांता शर्मा, भगवान सिंह, ममता, गोविन्द जोशी, हेमन्त शर्मा ने बीकानेर राउण्ड टेबल इण्डिया संस्था का आभार व्यक्त किया।