बीकानेर 28 मार्च । बीकानेर के ग्राम उदासर मे बाबा रुपनाथ गोशाला में चल रही श्री मद् भागवत कथा चतुर्थ दिवस की कथा मे व्याश परम पुज्य श्री जयकिशन महाराज जी ने अजामिल उपाख्यान सुनाते हुवे कहा की (अन्त मति सो गति) मनुष्य अन्त समय पर जिस का ध्यान लगाता है ।उसको अगला जन्म उसको वही मिल जाता है, कथा में श्री रामजन्म उत्सव राम कथा के पश्चात श्री कृष्ण जन्म उत्सव की झांकी निकाली जिसमे नन्द बाबा ने के सवरुप् के कृष्ण जी को टोकरी मे लेकर आये और माताए व बहनो,बच्चो ने बड़े ही धुम धाम से श्री कृष्ण के जयकारो जयघोष के नारे लगाए नन्द के आंनद भयो,जे कन्हैया लाल की,हाथी घोड़ा पालकी के जय कारो से पुरा पंडाल गूंज उठा , बच्चों ने जमकर जन्म उत्सव का लुफ्त उठाया और पुष्प, खिलोनो , टाफियाँ ढोल नगारो के साथ कथा मे गाँव के गण मान्य सर्व समाज के पुरष् व महिलाए ओर सभी भक्तों ने झुम कर आनन्द लिया।