बीकानेर, 29 मार्च। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग द्वारा “प्रतियोगिता में सफलता कैसे प्राप्त की जाए” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसका आरंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जी. पी. सिंह जी ने विद्यार्थियों को अभी से ही अपने कैरियर के प्रति सजग रहने प्रतियोगिता के लिए सामान्य ज्ञान को अखबारों व न्यूज़ चैनल के माध्यम से अपडेट रखने व साक्षात्कार की तैयारी समय से आरंभ करने पर बल दिया । मुख्य वक्ता के रूप में श्री महिपाल चारण असिस्टेंट कमिश्नर जी.एस.टी. ने विषय पर व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने, लक्ष्य में स्थिरता बनाए रखने, तनाव न लेने व तुलना नहीं करने, शत प्रतिशत मेहनत करने एवं निर्धारित सिलेबस की पुनरावृति करने व कठिन मेहनत के साथ लगे रहने को ही प्रतियोगिता में सफलता के सूत्र माना व इन्हें विद्यार्थियों के साथ साझा किया साथ ही विद्यार्थियों के प्रश्नों का भी समाधान किया । कार्यशाला में डॉ साधना भंडारी, डॉ नीरु गुप्ता, डॉ प्रभा शेखावत, डॉ सुमित्रा चारण, डॉ श्याम अग्रवाल, डॉ बबीता जैन, डॉ सुनीता गोयल, डॉ असमा मसूद, डॉ शकीला बानो व विभाग के विद्यार्थी मेंटर मोहनलाल उपस्थित रहे।