जयपुर, 29 मार्च। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर साथिनों के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि की स्वीकृती जारी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में साथिनों को मानदेय राशि 3850 रुपये प्रतिमाह मिलती थी, जिसमें 20 प्रतिशत वृद्धि करने के बाद अब उनका मानदेय 4620 रुपये प्रतिमाह हो जाएगा। बढ़े हुए मानदेय का भुगतान 1 अप्रैल से लागू होगा और मई माह से देय होगा।