बीकानेर 30 मार्च । 30 मार्च 1949 को जोधपुर जयपुर जैसलमेर बीकानेर रियासतों का विलाय होकर वृहत् राजस्थान संघ बना था । बीकानेर के टिकट एवं मुद्रा संग्रहण कर्ता भारत भूषण गुप्ता ने इस अवसर पर राजस्थान से संबंधित विभिन्न विषयों पर जारी डाक टिकटों के माध्यम से प्रदेश की जनता को शुभकामना संदेश दिया है। इसमे राज्य पक्षी गोडावन राज्य पशु ऊंट राज्य वृक्ष खेजडी पर जारी टिकट भी हैं राज्य के मुख्य मंत्री जयनारायण व्यास मोहनलाल सुखाडिया के साथ साथ पत्रकार कुलिशजी, उद्योगपति बिडला के टिकट भी उनके संग्रह मे है ।
इसके अतिरिक्त 1943-44 मे स्थापित बैंक आफ बीकानेर बैंक आफ जयपुर तथा बैंक आफ राजस्थान के चैक एवं ATM कार्ड का भी बड़ा संग्रह उनके पास है।