रामनवमी पर शक्तिरूपी 108 कन्याओं और 108 भैरू का पूजन

0
157


बीकानेर, 10 अप्रेल। बीकानेर राम नवमी के पावन पर्व पर पुरानी गिनानी स्थित श्री कुचेरा भैरव धाम के प्रांगण में यारियां लंगोटिया ग्रुप द्वारा 108 शक्ति रुपी कन्या व 108 भैरू का पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम का आयोजन चैत्र नवरात्रि के नवमी तिथि को शाम 7:00 बजे प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम भैरव पूजन कर विशेष आरती का आयोजन किया गया आमंत्रित शक्ति रूपेण कन्याओं के पैरों को धोकर तिलक लगाया गया और उन्हें प्रसाद का वितरण कर उपहार स्वरूप पेंसिल रबड़ स्केल अन्य पढ़ाई में काम आने वाले सामग्री भेंट की गई।


कार्यक्रम की विशेषता यह रही की कन्याओं को प्रसाद रूप में जो भोजन कराया गया इसमें सिंगल यूज होने वाली प्लास्टिक डिस्पोजल आइटम का प्रयोग नहीं किया गया । बर्तन बैंक द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाए गए स्टील के प्लेट चम्मच आदि का प्रयोग किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में यारियां लंगोटिया ग्रुप के उमेश टाक दीपक सैनी हेमंत सैनी यशवंत गहलोत रजत सोलंकी नवीन अग्रवाल निर्मल मूनसा डूंगर टाक जय किशन गहलोत व ग्रुप के अन्य सभी सदस्यों ने सहयोग किया महिलाओं द्वारा बर्तन साफ करने जैसी महत्वपूर्ण सेवा का लाभ उठाया।