आजादी के अमृत महोत्सव समारोह आईकॉनिक सप्ताह की नई दिल्ली मे हुई शुरुआत

0
150


आजादी के अमृत महोत्सव समारोह आईकॉनिक सप्ताह की
नई दिल्ली मे हुई शुरुआत

बीकानेर 12 अप्रैल । अजादी के अमृत महोत्सव समारोह के आइकोनिक सप्ताह के तहत नई दिल्ली के स्कोप ऑडिटोरियम में दिनांक 12 अप्रेल को गवर्नेंस सम्मेलन पंचायतों में पारदर्शिता व जवाबदेही की दिशा में एक कदम का शुभारंभ विषयक आयोजन हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि श्री गिरिराज सिंह माननीय पंचायत राज एव ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते माननीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री,श्री कपिल मोरेश्वर राज्य मंत्री पंचायत राज केंद्र सरकार उपस्थित रहे बीकानेर से जिला परिषद के जिला समन्वयक आई ई सी गोपाल जोशी,सरपंच कोलासर राधेश्याम उपाध्याय, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल शर्मा लूणकरणसर व डी पी एम आशीष गर्ग उपस्थित रहे।