टुडे राजस्थान न्यूज़, अज़ीज़ भुट्टा
रेगिस्तानी इलाके के बीकानेर के अनेक इलाकों में हो रहे हैं शहतूत
बीकानेर 13 अप्रैल । रेगिस्तानी इलाके के बीकानेर में अंजीर और शहतूत की बागवानी । बीकानेर के पंच मंदिर परिसर में विभिन्न तरह के फल और फूल हर मौसम में आते रहते हैं । एक दर्जन से ज्यादा तरह के फल हर मौसम में तैयार होते हैं ।
नर्सरी के वली मोहम्मद बागवान ने बताया कि हमारे यहां पिछले कई सालों से 80 साल के केयरटेकर यासीन खान बागवानी का काम कर रहे हैं आप बताते हैं कि बागवानी करते हुए मुझे ऑक्सीजन की कमी कभी महसूस नहीं होती। यही कारण है कि मैं आज 80 साल की इस उम्र में भी एकदम स्वस्थ हूं। फल और फूल के इस बगीचे में दिन भर विभिन्न तरह के पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देती रहती है ।
आरसीपी कॉलोनी लूणकरणसर में नौकरी से सेवानिवृत्त हुए और पुरानी जेल रोड स्थित बीकानेर पंच मंदिर में पिछले 16 साल से लगातार सेवा दे रहे हैं। इस नर्सरी में देशी खजूर, चितली वाले केले, पुणे से 11 साल पहले लाया गया अंजीर का पौधा आज पहली बार फल देने लगा है। बगीचे में 4 इंच लंबे शहतूत,छोटे शहतूत, सेव बोर, गजनेर से लाए गए काले जामुन, लहसुऐ, मौसमी, नींबू , खिरनी, पुणे से लेकर आए पपीता, चीकू इसके अलावा गुलाब सहित विभिन्न तरह के फूल और पौधे यहां पर हैं।