बीकानेर 15 अप्रैल । आज इतिहास समिति एवं रातीघाटी समिति की संयुक्त मीटिंग में बीकानेर स्थापना दिवस त्रिस्तरीय समारोह निर्धारित किए गए। रातीघाटी समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह बीका एवं महामंत्री ओम नारायण श्रीमाली ने बताया कि स्थापना दिवस पर रातीघाटी उपन्यास के प्रथम अध्याय बीकै बीकानेर पर गोष्ठी आयोजित की जावेगी। गोष्ठी संयोजक डॉ. राजेन्द्र जोशी होंगे। साथ ही स्थापना के समय से बीकानेर में आज तक जो मंदिर मौजूद समूह में उन देव मन्दिरों के दर्शन किए जावेंगे। देव दर्शन यात्रा संयोजक श्री पुरूषोत्तम सेवग रहेंगे। इस अवसर पर समाज सेवी जनों को रातीघाटी अलंकरण भेंट किए जावेंगे। सम्मान समारोह के संयोजक श्री प्रदीप सिंह चौहान होंगे।
इस चर्चा में सर्वश्री आशाराम अग्रवाल, डॉ. महेन्द्र चाडा, डॉ. महेन्द्र पंचारिया, भीमसिंह राजपुरोहित, कमल नयन शुक्ला, मदन मोदी, अनिल डेम्बला आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
श्रद्धांजलि – सदस्यों ने बीकानेर के पूर्व महाराजा रविराज सिंह के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया। श्री जानकी नारायण श्रीमाली ने कहा – महाराजा रविराज सिंह बीकानेर से बहुत प्यार करते थे।
अन्त में दो मिनट का मौन रख कर स्वर्गीय महाराजा श्री रविराज सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।